हडजोड के फायदे

kanchan kumar
हडजोड के फायदे
0 0
Read Time:5 Minute, 6 Second

हडजोड के फायदे-जब आपके पैर हाथ या बॉडी में कहीं पर भी फैक्चर होता है ।

तो आपने हड्डी रोग विशेषज्ञ से पट्टा करवाने केबाद । कई प्रकार की दवाइयां हड्डी जोड़ने के लिए सेवन करवाई जाती है । आज हम हड्डी को जोड़ने वाला कैल्शियम और कई खनिज तत्वों से भरपूर प्राकृतिक वनस्पति के बारे में बता रहे हैं । जिसका नाम है हड़जोड़ ।

हड़जोड़ एक लता के रूप में काम करने वाली आयुर्वेदिकऔषधि है ।

अलग-अलग भाषाओं में अलग-अलग क्षेत्र में अलग-अलग नामों से जाने जाने वाली औषधि हड्डी जोड़ने में अत्यंत गुणकारी औषधि है ।

विभिन्न भाषाओं में हड़जोड़ के नाम

लेटिन भाषा में- Cissus quadrangularis

हिंदी भाषा में- हड़जोड़

संस्कृत भाषा में- अस्थि श्रृंखला, वज्रवल्ली, अस्थि संहारी

अंग्रेजी भाषा में- एडिबल स्टेमड वाइन (Edible stemmed vine)

गुजराती भाषा में- हाड सांकल

हडजोड का पौधा

यह एक आरोहिणी लता है । इसके पर्व होते हैं । कांड हरे रंग का चार कोणों वाला बीच-बीच में पर्व होते हैं । यह एक श्रंखला के समान सांकल के समान (जैसा की चित्र में आप देख सकते हैं) होता है । उसके पत्ते थोड़े ह्रदय आकृति वाले एक से ढाई इंच लंबे होते हैं ।

फूल छोटे सफेद हरे रंग के होते हैं । फल मटर के आकार का लाल रंग का गोल आकार का होता है ।

बीज एक ही होता है । इसके फल सर्दी ऋतु में आते हैं ।

कायिक जनन होने के कारण लता के टुकड़े के पर्व को जमीन में गाड़ कर उगा सकते हो । दक्षिण भारत को उसकी सब्जी बनाकर खाई जाती है ।

हड़जोड़ कहां पर पाया जाता है ?

भारत के गर्म प्रदेशों में अधिक तौर पर पाया जाता है ।

और पढ़े ….सबसे अच्छा मास्क कौन सा है

हड़जोड़ का रासायनिक संगठन

इसमें मुख्य रूप से कैलशियम ऑक्सलेट, फास्फोरस, विटामिन सी,

कार्बोहाइड्रेट, सोडियम पोटैशियम मैग्निशियम, प्रोटीन ,वसा एवं अन्य रासायनिक पदार्थ भी मौजूद होते हैं ।

हड़जोड़ की सेवन मात्रा

ताजा रस- 10 से 20 मिलीलीटर की मात्रा दिन में एक बार आयुर्वेदिक वैद्य चिकित्सक की सलाह पर सेवन करें ।

और पढ़े ….वृद्धिवाधिका वटी

हडजोड के फायदे और उपयोग

जैसा कि नाम से आपको पता है हड़जोड़ हड्डियों को जोड़ने के लिए एक अनुपम आयुर्वेदिक औषधि है । कफ और वात का शमन करने वाली होती है । यह पित्त को बढ़ाती है । दीपन पाचन करने वाली और पेट के कीड़ों को मारने वाली होती है ।

खून को साफ करने के साथ खून के थक्के को जमाने में सहायक होती है । हड्डियों के संधान करने में आयुर्वेदिक वैद्य द्वारा इसका सेवन करने की सलाह दी जाती है ।

हड्डी टूटना, चोट लगने के कारण आने वाली सूजन में इसका लेप किया जाता है । हड़जोड़ का तेल बाजार में मिलता है जिसकी मालिश करने पर हड्डियों में दर्द सूजन कम करता है और संधान जल्दी होता है ।

कान के दर्द में हड़जोड़ के कांड का रस कान में डाला जाता है ।

होने पर नाक में उसका रस डालने से नाक से आने वाला रक्त बंद हो जाता है ।

गठिया रोगियों को भी हड़जोड़ का प्रयोग करने से फायदा होता है ।

हड्डी टूटने पर इसके कांड को कोट पीस कर इसका रस पिलाया जाता है ।

कई आयुर्वेदिक वैद्य एवं चिकित्सकों द्वारा पकोड़े बनाकर सेवन करने ।सब्जी बनाकर सेवन करने की सलाह दी जाती है ।

महिलाओं में होने वाली प्रदर रोग में यह फायदेमंद है । उपदंश फिरंग जैसे रोगों में भी इसका सेवन अत्यंत गुणकारी होता है ।

जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने मित्र परिजनों को जरूर शेयर करें ।

नोट- किसी भी आयुर्वेदिक औषधि का सेवन चिकित्सक की देखरेख में करें ।

और पढ़े ….आयुर्वेद ग्रंथों के नाम

Happy
Happy
50 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
50 %
Translate »