धान्यपंचक क्वाथ dhany panchak kwath

kanchan kumar
धान्यपंचक क्वाथ dhany panchak kwath
0 0
Read Time:2 Minute, 55 Second

धान्यपंचक क्वाथ dhany panchak kwath – धान्य से यहाँ धनिया है और पंचक से कुल पांच औषधीय मिलकर धान्य पंचक का निर्माण करती है । यह आयुर्वेदिक औषधीय योग का वर्णन भैषज्य रत्नावली में मिलता है ।हम जानेंगे की इसमें क्या क्या घटक द्रव्य मिलाये जाते है? कितनी मात्र में मिलाये जताए है ? इस औषधि का सेवन किन रोगों के लिए किया जाता है ? कितनी मात्रा में सेवन करना है । कब सेवन करना है ? इत्यादि प्रश्नों के उत्तर मिल जायेंगे –

धान्यपंचक क्वाथ के घटक द्रव्य

  1. धनिया
  2. सोंठ
  3. मुस्तक
  4. सुगंधबाला
  5. बिल्व फल मज्जा

सभी की सामान मात्रा में मिला कर मोटा दरदरा क्वाथ बना लेवे ।

धान्यपंचक क्वाथ के फ़ायदे

  • अतिसार (दस्त ) में फायदेमंद
  • प्रवाहिका में फायदेमंद
  • ग्रहणी में फायदेमंद
  • अपच आफरा में फायदेमंद
  • भूख की कमी में फायदेमंद
  • पाचन की कमजोरी दूर करे
  • कब्ज की शिकायत में फायदेमंद
  • फ़ूड पोइजनिग में हितकर

सेवन मात्रा –

उबले हुए काढ़े का 10 ml से 50 ml तक दिन में दो बार खली पेट या कुछ खाने के बाद चिकित्सक के निर्देशानुसार सेवन करे ।

काढ़ा बनाने की विधि –

२० ग्राम काढ़े की मात्रा लेकर 250 मिलीलीटर पानी में 1 कप की मात्रा रहने तक धीमी आंच पर पकाये फिर छान कर सेवन करे ।

सावधानी –

  • अधिक मात्रा में सेवन न करे ।
  • चिकित्सक की सलाह से ही सेवन करे ।
  • काष्ठ औषधियों का सुखा क्वाथ 6 माह पूर्व बना हुआ क्वाथ ही सेवन करे ।
  • ताजा बना हुआ तरल क्वाथ सेवन करे ।

पथ्य –

आम तौर पर पेट की समस्या के लिए इसका परामर्श आयुर्वेद चिकित्सको द्वारा दिया जाता है । इसलिए ज्यादा भरी भोजन का त्याग करे । हल्का भोजन करे मुंग दलीया खिचड़ी इत्यादि ।

चेतावनी – इस लेख में दि गई जानकारी चिकित्सा परामर्श नहीं है किसी भी आयुर्वेदिक दावा के सेवन से पूर्व चिकित्सक की सलाह अवश्य लेवे ।

और पढ़े ….

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
100 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Leave a comment

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

प्रातिक्रिया दे