पर्पटी क्या होता है

kanchan kumar
पर्पटी क्या होता है
0 0
Read Time:3 Minute, 23 Second

पर्पटी क्या होता हैआयुर्वेद में पर्पटी क्या होता है-आयुर्वेद में रसायन कल्पना होती है । रसायन कल्पना का की एक भाग पर पर्पटी कल्पना है । सीधी भाषा में कहें तो दवाई का वह रूप होता है पपड़ी के समान होता है ।जब पारद और गंधक को मिलाकर कजली बनाई जाती है । और उनके साथ में रोग के अनुसार अन्य औषधियों को मिलाकर आग में एक निश्चित तापमान पर तपा कर पर्पटी बनाई जाती है । पारद और गंधक से बनी हुई पर्पटी आंतों के लिए विशेष रूप से फायदेमंद होती है । आंतों में जमी हुई गंदगी निकालती है । आंतों में कीटाणुओं का नाश करती है । आंतों की कार्य क्षमता को बढ़ाने के साथ-साथ हाथों को शक्ति प्रदान करती है ।

सौम्यता का गुण होने के कारण दूसरी दवाइयों से पर्पटी कल्पना में निर्मित औषधियां अपेक्षाकृत अच्छी होती है । ग्रहणी रोग में विशेष रूप से लाभकारी पर्पटी कल्पना होती है ।

पर्पटी क्या होता है? क्या ना खाएं ? क्या नहीं करें ?

  1. दही एवं खट्टे खाद्य पदार्थ नहीं खानी है ।
  2. गन्ने का रस नहीं सेवन करना है ।
  3. करेले का सेवन नहीं करना है ।
  4. गुड शक्कर का प्रयोग नहीं करना है ।
  5. मांसाहार नहीं करना है ।
  6. नमक वाला भोजन का सेवन पर्पटी सेवन के समय कम से कम 2 घंटे तक नहीं करना है ।नमक और पारद मिलकर पारद लवण का निर्माण करते हैं इसलिए नमक का सेवन नहीं करना चाहिए।
  7. पके हुए केले का सेवन नहीं करना है ।
  8. जलचर जीवो का मांस नहीं खाना है ।
  9. धूप नहीं निकलना है ।
  10. तेज हवा में नहीं बैठना है ।
  11. मानसिक तनाव क्रोध चिंता नहीं करनी है
  12. व्यायाम नहीं करना है ।
  13. शरीर को थका देने वाला कार्य नहीं करना है ।
  14. अधिक बातचीत नहीं करनी है ।
  15. धूम्रपान मदिरा का सेवन नहीं करना है ।
  16. ब्रह्मचर्य का पालन करना है ।

पर्पटी क्या होता है? क्या खाएं और क्या करें?

  1. सेंधा नमक में बने हुए खाद्य पदार्थ चावल इत्यादि का प्रयोग कर सकते हैं ।
  2. बथुआ बैंगन का प्रयोग कर सकते हैं ।
  3. परवल, कच्चे मूंग, पाढ के पत्तों का साग सेवन कर सकते हैं ।
  4. नारियल का पानी विशेषकर उल्टी होने पर जरूर पिलाएं ।
  5. भूख लगने पर भोजन करें ।दूध का सेवन कर सकते हैं ।
  6. सात्विक भोजन करना चाहिए ।
  7. चाय को ठंडा करके पिए ।
  8. जितना हो सके आराम करें ।

और पढ़े …….खमीरा गावज़बाँ सादा

आयुर्वेद में पर्पटी कल्पनाएँ

  1. रस पर्पटी
  2. सुवर्ण पर्पटी
  3. ताम्र पर्पटी
  4. लोह पर्पटी
  5. विजय पर्पटी
  6. बोल पर्पटी
  7. पंचामृत पर्पटी
  8. प्राणदा पर्पटी
  9. शीतल पर्पटी
  10. मल्ल पर्पटी
  11. अभ्र पर्पटी

और पढ़ें …..सप्तविंशति गुग्गुल के फायदे

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Leave a comment

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

प्रातिक्रिया दे

Translate »